जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि छग में विद्युतकर्मियों को समान काम का समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। कंपनी एवं प्रशासन स्वयं को पूंजीपतियों का समर्थक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। सीके खांडे ने कहा कि सांसद और विधायक एक बार बनते हैं, तो उन्हें जीवनभर पेंशन की पात्रता मिल जाती है, परंतु विद्युतकर्मी को आजीवन कार्य करने के बाद भी पेंशन नहीं मिलती, यह कैसा न्याय है।
जनता यूनियन का 12वां प्रांतीय सम्मेलन हुआ
सबके हितों का करेंगे संरक्षण: अजय बाबर
प्रांतीय महासचिव अजय बाबर ने कहा कि संगठन किसी भी विद्युतकर्मी के साथ अन्याय नहीं होने देगा। विद्युतकर्मी छोटे पद पर हों या बड़े, सबके हितों का जनता यूनियन पूर्णत: संरक्षण करेगा। सम्मेलन में धमतरी एवं कुरूद संभाग के ओएल साहू, एसएल धीवर, अशोक वर्मा, आईआर ठाकुर, जीआर सिन्हा, केपी सेन, रोहित महिलांगे, केडी देवांगन, लोकेश्वर साहू, धनेश साहू, रामकुमार सिन्हा, संदीप मेश्राम, योगेश मेश्राम, संतराम वर्मा आदि शामिल हुए।